करंट लगते ही बिजली के पोल पर लटका कर्मचारी

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) बिजली विभाग में काम करने वाले आउटसोर्स कर्मचारी के साथ बड़ा हादसा होना सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। कर्मचारी की हालत गंभीर बनी हुई है, उसका एक हाथ काटना पड़ा है। बताया जा रहा है कि बड़नगर तहसील के ग्राम नरसिंग में बिजली जाने की शिकायत पर कर्मचारी प्रहलाद था। वह बिजली के पोल पर चढ़कर संधारण कार्य कर
रहा था, उसी दौरान करंट की चपेट में आ गया और पोल पर ही लटक गया। लोगों ने उसे देखा तो बिजली विभाग को जानकारी दी। कर्मचारी प्रहलाद को पोल से उतारने के बाद अस्पताल लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर इंदौर रैफर किया गया। बिजली कर्मचारी संघ के महामंत्री केशवलाल गुप्ता ने बताया कि घायल कर्मचारी एचसीएल कंपनी में ठेकेदार के अधीन काम करता था। करंट की चपेट में आने से उसकी एक हाथ की उंगलिया पूरी तरह से जल गई थी, जिसकेचलते उसका एक हाथ काटे जाने की खबर सामने आई है।

Author: Dainik Awantika