एमआर-5 मार्ग पर बाइक सवार को वाहन ने रौंदा, मौत
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) कृषि उपज मंडी में हम्माली करने वाला बीती रात बाइक पर सवार होकरघर लौट रहा था। एमआर-5 मार्ग पर उसे अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। गंभीरघायल होने पर पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाईजा सकी।चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि कायथा के ग्राम रायपुरिया में रहने वालासुरेश पिता गंगाराम सोलंकी पांड्याखेड़ी में किराये का मकान लेकर कृषि उपजमंडी में हम्माली कर रहा था। रात में वह बाइक से एमआर-5 मार्ग से होताहुआ पांड्याखेड़ी जा रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। बाइक सवारके साथ दुर्घटना की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे जिलाअस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ देर चले उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। उसकेपास मिले मोबाइल से परिजनों तक सूचना पहुंचाई गई। पोस्टमार्टम के दौरानपरिजनों ने बताया कि सुरेश 2 बच्चों का पिता था।इधर पर 2 बच्चों के पिता की हुई मौतरविवार-सोमवार रात पानबिहार से मिस्त्री का काम करने वाला बगदीराम पितापर्वतलाल परमार निवासी फतेहपुर मेंढकी कानड़ अपने साथी मदन के साथ बाइक सेकानड़ की ओर जा रहा था। घौंसला के समीप उनकी भिड़ंत सामने से आ रहे वाहन सेहो गई। दुर्घटना में दोनों के घायल होने पर उपचार के लिये जिला अस्पताललाया गया। जहां डॉक्टरों ने बगदीराम को मृत घोषित कर दिया। मदन से पूछताछके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी थी। रात में ही परिजन जिला अस्पतालपहुंच गये थे। मदन के घायल होने पर उसे उपचार के लिये निजी अस्पताल मेंभर्ती कराया गया है। सोमवार सुबह मृतक बगदीराम का पोस्टमार्टम कराने केबाद अस्पताल चौकी ने शव परिजनों को सौंपा।