108 एम्बुलेंस की एमडीटी डिवाइस चोरी

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) जिला अस्पताल में पुरानी ब्लड बैंक के सामने खड़ी 108 एम्बुलेंस लगी एमडीटी डिवाईज 14 जनवरी की रात अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर ली। डिवाइज चोरी होने पर मामले की शिकायत  कमलेश पिता कालूराम राठौर निवासी पद्मावती एवेन्यू ने कोतवाली थाने पहुंचकर दर्ज कराई है। यह पहला मामला नहीं है कि जिला अस्पताल परिसर से एम्बुलेंस का पार्ट्स चोरी हुआ है। परिसर संधारण के अभाव में खड़ी कई 108 एम्बुलेंस के आये दिन पार्ट्स चोरी होने के मामले सामने आते रहे है। लेकिन पहली बार मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई गई है। जिला अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का अभाव होने के चलते यहां असामाजिक तत्व लगातार सक्रिय बने रहते है। पूर्व में अस्पताल का रिकार्ड, डॉक्टरों के आवास और परिसर में खड़ी मरीजों की बाइक चोरी होने के मामले भी सामने आ चुके है।

Author: Dainik Awantika