कानीपुरा मार्ग पर वारदात करने कार से आये थे बदमाश -दो मकानों के ताले तोड़कर चोरी किये आभूषण-नगदी
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) कानीपुरा मार्ग पर 2 मकानों में हुई चोरी के बाद पुलिस को बदमाशों की कार के फुटेज मिले है। जिसके आधार पर सुराग तलाशा जा रहा है। बदमाशों द्वारा दोनों मकानों से आभूषण के साथ 35 हजार रूपये नगद चोरी किये है। चिमनगंज थाना एएसआई श्रवण भदौरिया ने बताया कि कानीपुरा मार्ग पर तिरूपति सॉलिटयर कालोनी बनी हुई है। यहां रहने वाले हर्षित पिता केसी माथुर 12 जनवरी को परिवार के साथ सिसौदिया कालोनी गुना गये थे। 14 जनवरी की देरशाम उन्होने पुलिस को सूचना देकर बताया कि उनके मकान का ताला टूटा है और सामान अस्त-व्यस्त है। बदमाशों ने वारदात को अंजमा दिया है। पुलिस जांच के लिये मौके पर पहुंची, बदमाशों ने मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया था और मंगलसूत्र, दो सोने की अगूंटी, एक जोड़ चांदी की पायल, चांदी के 2 सिक्के, एक छोटी लक्ष्मीजी की प्रतिमा चोरी की थी। बदमाशों ने माथुर परिवार के समीप रहने वाले रानू परिवार के मकान का भी ताला तोड़ा था। उनकामकान तीन दिनों से सूना था। बदमाशों ने उनके मकान से अलमारी में रखे 35 हजार रूपये और आभूषण चोरी किये है। एएसआई भदौरिया ने बताया कि जांच के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गये। जिसमें कार से बदमाशों के आने का पता चला है। कैमरों में कार का नबंर स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। पुलिस की टीम कानीपुरा मार्ग पर लगे अन्य कैमरों के फुटेज देख रही है। जल्द बदमाशों का सुराग लगाकर उन्हे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रात हो या दिन बदमाश कर रहे वारदात शहर में दिसंबर माह से बदमाशों द्वारा चोरी की वारदातों को अंजमा दिया जा रहा है। रात हो या दिन बदमाश सूने मकानों को निशाना बना रहे है। कुछ दिन पहले नागझिरी थाना क्षेत्र में 2 बदमाशों ने दिनदहाड़े चोरी को अंजमा दिया था। उससे पहले नीलगंगा थाना क्षेत्र इंदौर-नागदा बायपास मार्ग पर बनी हाटकेश्वर डिजायर कालोनी में एक मकान से 7 से 8 लाख के आभूषण और 3.50 लाख रूपये नगद चोरी कर लिये थे। पुलिस को बदमाशों की गैंग के फुटेज मिले थे, लेकिन अब तक सुराग नहीं मिल पाया है। दिसंबर और जनवरी के 15 दिनों मेंआधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदात शहर में हो चुकी है।