स्लग- जिले के 13 थानों की सीमा में किया गया परिर्वतन खाराकुआ थाना क्षेत्र की बड़ी सीमा, मक्सी के गांव तराना में शामिल
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) जिले में 13 थानों की सीमाओं को लेकर सोमवार को बड़ा परिवर्तनकिया गया है। अब खाराकुआ थाना क्षेत्र की सीमा काफी बढ़ी हो गई है। थानेमें कोतवाली, महाकाल और जीवाजीगंज क्षेत्र में लगने वाले कुछ एरिया कोशामिल कर दिया गया है। वही मक्सी के गांवों को तराना थाने की सीमा मेंमिलाया गया है।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा राजस्व और पुलिस विभाग की सीमाओं मेंसमानता लगाने के लिये जिले के थानों का पुर्नगठन करने का निर्देश जारीकिया गया था। जिसको लेकर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी सचिन र्श्माा औरजिले के जनप्रतिनिधियों से परामर्श कर पांच मापदंड, थाने से दूरी,जनसंख्या, अपराधिक दर, तहसील और न्यायालय के समवर्ती होने के आधार परथानों और चौकियों का निर्धारण किया गया। शहर में अब तक कोतवाली थाने कीसीमा में आने वाले गोलामंडी, मिर्जानईम बेग मार्ग, मदनमोहन मंदिर,ब्रह्सपति मंदिर, काजी की मस्जिद, मुद्दीपुरा, रामजी की गली। महाकाल थानेमें लगे वाले गुदरी चौराहा, पानदीराबा, बक्शी बाजार, रामघाट मार्ग सेरामानुज कोट, योग माया मंदिर, गणगौर दरवाजा, कार्तिक चौक, शीतला माता कीगली, बड़ी और छोटी तोडी मोहल्ला, सिंहपुरी सांप वाली गली, दानीगेट चौराहासे सत्यनारायण मंदिर, ढाबारोड, गेबी साहब मंदिर के सामने वाली गलीखत्रीवाड़ा, सौभागेश्वर, उपकेश्वर गली, मोदी गलीसे पटनी बाजार और अब तकजीवाजीगंज थाना में लगने वाले क्षेत्रटंकी चौक, कमरी मार्ग चौराहा, केडीगेट चौराहा, खजूरवाली मस्जिद से बुधवारिया तक आने वाले क्षेत्र खाराकुआथाने की सीमा में आयेगें। महाकाल लोक बनने के बाद महाकाल थाना पुलिस परसुरक्षा व्यवस्था के साथ अपराधों पर अंकुश बनाए रखने का दबाव काफी अधिकहो गया था। अब क्षेत्र के हिस्से खाराकुआ थाने की सीमा में आने पर महाकालपुलिस का दबाव भी कम हो जाएगा।ग्रामीण थानों की सीमा में भी हुआ बदलावगांवों में भी आमजन को सुविधा और पुलिस तक पहुंचने के लिये कम दूरी तयकरना पड़े, इसको लेकर थानों की सीमा में बदलाव हुआ है। अब तक भाटपचलानाथाने में आने वाले ग्राम जलवाल, बड़ागांव, चकनारायण गढ़, मगदनी,संडावदा,गेडावदा को खाचरौद थाने में शािमल किया गया है। महिदपुर के ग्रामगुराडिया सागा उन्हेल थाने और ग्राम कचारिया, जोरमलक्खा को थाना झारडामें शामिल किया है। थाना राघवी में आने वाला ग्राम नीमखेड़ा भी झारडा थानेका हिस्सा होगा। इंगोरिया के ग्राम देहटा भाटपचलानाथाने,कायथा कााग्राम भडसिंबा, लसूडिया बेचर, कामलीखेड़ा थाना तराना में शामिल किया गयाहै। माकडोन के ग्राम नयाखेड़ा, छोटी तिलावद, चूनाखेड़ी, लसूडिया हामीर भीतराना थाने की सीमा में होगें। नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम जवासियाकुमार,मानपुरा, सूरजनवासा अब नागझिरी थाने में लगेगें। घट्टिया थाने मेंलगने वाले ग्राम पिपलिया बिछा पंवासा थाने में और ग्राम नाहरिया,सायरखेड़ी, साहेबखेड़ी को चिमनगंज थाना क्षेत्र में शामिल किया गया है।भाटपचलाना में लगने वाला गा्रम सिंगावदाकेग्रामीण अब अपनी शिकायत औरसमस्या बड़नगर पुलिस को बता सकेगें। इसी तरह माकडोन थाना क्षेत्र के ग्रामपाट, ढाबला हर्दू, परसोली, सुवासा, पारसी, भरियाखेड़ी, बडोदिया, इलमखेड़ी,गुनाखेड़ी, झलारा, उमरिया, जफरपुरनेरा, चांदनियाखेड़ी, भाटखेड़ी, भुंडखेडीको पाट चौकी में शामिल करने के लिये प्रस्तावित किया गया है।तराना थाने का क्षेत्रफल भी हुआ बढ़ातराना थाने में जहां माकडोन और कायथा थाने के कुछ ग्रामीण क्षेत्र शामिलकिये गये है। वहीं मक्सी थाने में आने वाले ग्राम कनासिया, नैनावद,दिलोद्री, फनिया, गोलवा, रोजवास, सामगी, देवीखेड़ा, बंजारी, टीटोडी,बरंडवा, दुधली, पलदुना, बघेरा, लुनियाखेड़ी गांव जो राजस्व जिला उज्जैनमें आते है उन्हे तराना में शामिल गया है। सोमवार को हुए जिले के 13थानों के पुर्नगठन में 42 गांवों और शहरी क्षेत्रों को संयोजित किया गयाहै।