आगनवाड़ी केंद्रों पर हुआ गर्भवती माताओं की गोद भराई का आयोजन
बड़नगर। संचालनालय महिला बाल विकास भोपाल से प्राप्त निदेर्शानुसार एवं संयुक्त संचालक महिला बाल विकास एलएन कन्डवाल तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी
साबीर एहमद सिद्धिकी के मार्गदर्शन मे 10 से 15 जनवरी तक महिला सशक्तिकरण सप्ताह का आयोजन महिला बाल विकास बडनगर 01 की समस्त आंगनवाडी केन्द्रों मे किया गया। सप्ताह के आयोजन के दोरान प्रत्येक दिवस अलग अलग गतिविधीयों का आयोजन किया गया। सोमवार को समापन अवसर पर समस्त आंगनवाडी केन्द्रो मे गर्भवती माताओं की गोद भराई का आयोजन किया गया। आयोजन के दोरान लाडली क्लब की सदस्य,मातृसहयोगिनी समिती सदस्य, कार्यकर्ता, सहायिका, जनप्रतिनिधी गण आदि उपस्थित रहे। मकर संक्राति के पावन अवसार पर आयोजित इस कार्यक्रम मे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर कार्यकतार्ओं के द्वारा मकर
संक्राति का महत्व बताया जाकर तिल, गुड के व्यंजन उपस्थितों को दिये जाकर उनका पोष्टिक महत्व बताया। इस अवसर पर मोटे अनाज या श्री अन्न का महत्व भी बताया गया। इस अवसर पर सुहागीन महिलाओं को सुहाग सामग्री का वितरण कर आंगनवाडी केन्द्रों को कार्यकतार्ओं के द्वारा सजाया गया। समापन अवसर पर पर्यवेक्षक संगीता सक्सेना, मनीषा अग्नीहोत्री, दीपमाला चावला, आशा गट्टानी, हितेश परिहार, सुलोचना सेनी ने विभिन्न आंगनवाडी केन्द्रों मे पहुंचकर मार्गदर्शन देकर आयोजन को सफल बनाया। इस सप्ताह के दोरान लाडली लक्ष्मी एवं प्रधानमंत्री मातृवंदना के आवेदन भी प्राप्त किये जाकर आनलाइन करवाए गये तथा ई केवायसी हेतु शिविरों का आयोजन भी किया गया।