समय सीमा खत्म…अब चेकिंग में लगेगा पांच सौ का जुर्माना
उज्जैन। 1 अप्रैल 2019 से पहले के वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की समय सीमा समाप्त हो गई। अब चेकिंग के दौरान नंबर प्लेट नहीं होने पर वाहन चालकों को 500 रुपये का जुर्माना देना होगा। अभी भी वाहनों में नंबर प्लेट नहीं लग पाई है। ट्रक और बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने परिवहन आयुक्त को पत्र लिखकर समय सीमा बढ़ाने की मांग की है।
प्रदेश में 15 जनवरी तक वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की समय सीमा तय की गई थी, लेकिन तय तारीख तक जिले में अधिकांश वाहनों में नंबर प्लेट नहीं लग पाई है। ट्रक और बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने परिवहन आयुक्त को पत्र लिखकर समय सीमा वाहनों में ही नंबर प्लेट लग पाई। अंतिम तारीख समाप्त होने के बाद अब उन वाहन चालकों की फजीहत बढ़ने वाली है, जिन्होंने नहीं लगवाई है। पहले 15 दिसंबर तक नंबर प्लेट लगाई जानी थी, लेकिन परिवहन आयुक्त ने इसकी अंतिम तारीख 15 जनवरी तक बढ़ा दी। इसके बाद भी वाहनों की संख्या अधिक होने और नंबर प्लेट पहुंचने में होने वाली देरी के कारण अभी भी कई वाहनों में नबंर प्लेट नहीं लग पाई है। कई वाहनों में अब तक नंबर प्लेट नहीं लग पाई है। लोगों को सही जानकारी नहीं होने से नंबर प्लेट लगाने में देरी हुई है। नंबर प्लेट लगाने की समय सीमा बढ़ाना चाहिए। प्राइम रूट बस आनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पंडित गोविंद शर्मा और महासचिव सुशील अरोरा ने भी दो माह तक समय बढ़ाने के लिए पत्र लिखा है।