खेत में छुपाकर रखी थी अवैध शराब की पेटियां

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) अवैध शराब तस्करी की सूचना मिलने पर पुलिस ने एक खेत में दबिशमारी तो गेहूं की फसल के बीच से देशी शराब की 14 पेटी बरामद हो गई। शराबजब्त कर पुलिस तस्करी से जुड़े आरोपी की तलाश कर रही है।बडऩगर टीआई मनीष दुबे ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में लगातार अवैध शराबकी तस्करी और कारोबार होने की खबर सामने आने पर धरपकड़ अभियान शुरू कियागया है। इसी क्रम में सूचना मिली थी कि ग्राम जाफला में जयसिंह हाड़ा केखेत में अवैध शराब छुपाकर रखी गई है। सूचना पर एसआई हेमंत कटारे, एसएसगरवाल, एएसआई जितेन्द्र गौसर को तस्दीक के लिये रवाना किया। खेत मेंतलाशी लेने पर गेहूं की फसल के बीच से देशी शराब की 14 पेटी बरामद हो गई।जिसकी कीमत 48 हजार रूपये होना सामने आया है। मामले में अज्ञात आरोपी कीतलाश शुरू की गई है। खेत मालिक से भी पूछताछ की जाएगी। इससे पहले बडऩगरपुलिस ने एक अल्टो कार और स्कार्पियों कार से भी बड़ी मात्रा में देशी औरविदेशी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की थी।

Author: Dainik Awantika