निगम के फैसले पर कांग्रेस का जोर

इंदौर। मध्य प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के बाद अब नगर निगम ने बड़ा फैसला लेते हुए 19 जोन की संख्या बढ़ाकर 22 कर दी है..नगर निगम सीमा और जनसंख्या बढ़ने के चलते निगम के जोन कार्यालयों का विस्तार किया है। जहां शहर के अलग-अलग क्षेत्र में 3 जोन बढ़ाए गए हैं, याने के अब शहर में 19 की जगह जोन झोन रहेंगे।

एक तरफ जहां महापौर ने झोन बढ़ाने को लेकर इसे शहरहित का फैसला बताते हुए जनता को राहत देने की बात कही है तो, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने इसे जनता को परेशान करने वाला फैसला बताया है। निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि शहर में कई ऐसे वार्ड है..जिन पर कांग्रेस पार्षद जीते है,इन वार्डों में जनता को परेशान करने के लिए जोन कार्यालय दूर दूर बना दिए गए है.. जिससे आमजन को अब निगम संबंधित कार्यों के लिए दूर दूर जाना पड़ेगा। चिंटू चौकसे ने कहा कि महापौर और भाजपा शासित परिषद की मनमानी के खिलाफ और जनहित के इस मुद्दे को लेकर वह न्यायालय की शरण में जाएंगे और जरूरत पड़ी तो वह सड़क पर उतरकर भी आंदोलन करेंगे।

Author: Dainik Awantika