वार्निंग के बाद फिर चली निगम की जेसीबी

इंदौर। में नगर निगम ने सिरपुर के समीप से निर्माणधीन दुकानों को ध्वस्त किया..निगम की जी कार्रवाई भूमाफिया जफर खान के खिलाफ थी..दरअसल सनी गार्डन के पास की करीब 20 हजार वर्गफीट भूमि पर जफर खान और उसके सहयोगियों ने दुकानों का निर्माण शुरू करवा दिया..कई दुकानें लगभग तैयार भी हो गई थी..

निगम ने पूर्व में इस अवैध निर्माण पर आपत्ति लेते हुए नोटिस जारी किए थे..लेकिन नोटिस को निर्माणकर्ताओं ने गंभीरता से नहीं लिया..जिसके बाद निगम ने सख्ती दिखाते हुए निर्माणाधीन दुकानों को गिराया ।

Author: Dainik Awantika