शासकीय महाविद्यालय मनावर की एसीसी इकाई के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का किया आयोजन

मनावर।  शासकीय महाविद्यालय मनावर की एसीसी इकाई के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें शासन व 9 एमपी बटालियन इंदौर के निर्देश अनुसार यातायात के नियमों का पालन करने, हेलमेट पहनकर वाहन चलाने, तेज गति से वाहनों को न चलने व ट्रैफिक नियमों का पालन करने की समझाइए एनसीसी कैडेट्स के द्वारा राहगीरों को दी गई। इसमें कई वाहन चालकों को बेल्ट लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

और उनसे निवेदन किया गया कि वह आगे भी बेल्ट लगाकर ही गाड़ी चलाएंगे इस प्रकार सहानुभूति पूर्वक एनसीसी कैडेट्स के द्वारा समझाइए दी गई, अंडर ऑफिसर अनीता मुवेल, जैसत जायसवाल , कैडेट विजय सेन कार्तिक पवार, रवि निगवाल क्षितिज वासकेल रविंद्र जमरा गरिमा हमड़,हेमा भिड़े, रानी वास्केल, पूनम मुवेल आदि कार्ड ने लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। इस अवसर पर कॉलेज के समस्त प्राध्यापक तथा प्रभारी प्राचार्य डॉ. के.एस. वास्केल , एनसीसी ऑफिसर कैप्टन एम. एस. अजनार उपस्थित रहे।

Author: Dainik Awantika