कीटनाशक पीने वाली दूसरी मासूम बालिका की थमी सांसे -छोटी बहन की मंगलवार शाम हुई थी मौत, मां की हालत गंभीर

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) खेत पर रखा कीटनाशक पीने वाली दूसरी मासूम बालिका की बुधवार तड़केउपचार के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई। बालिका की छोटी बहन कीमंगलवार देर शाम चरक भवन में मौत हो गई थी। दोनों मासूमों के साथ उनकीमां ने भी कीटनाशक पिया था। जिसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।माकडोन के ग्राम पैतिसिया में रहने वाले बंजारा परिवार की पूजा पति सरदारचौहान मंगलवार को अपनी बेटी मुस्कान 3 वर्ष और पूनम 5 वर्ष के साथ खेतपहुंची थी। जहां दोनों को मेड पर बैठाने के बाद वह कुएं पर चली गई थी।जहां से लौटने पर उसने दोनों बेटियों को बेसुध पाया था, उनके पास कीटनाशकदवा की शीशी खुली पड़ी थी। दोनों बेटियों के खेल-खेल में कीटनाशक पीने मांपूजा इतनी घबरा गई कि उसने भी कीटनाशक गटक लिया था। परिजनों को तीनों केकीटनाशक पीने की खबर मिली तो उन्हे उपचार के लिये जिला अस्पताल लेकर आयेथे। जहां दोनों बेटियों को चरक भवन में भर्ती किया गया, मां का उपचारजिला अस्पताल में चल रहा था। रात 8.30 बजे चरक में भर्ती मुस्कान की मौतहो गई थी। परिजन पूनम और उसकी मां पूजा की हालत बिगड़ती देख निजी अस्पताललेकर पहुंचे थे। जहां उपचार के दौरान बुधवार तड़के पूनम की सांसे भी थमगई। माधवनगर और कोतवाली पुलिस ने दोनों मासूम बहनों का सुबह जिला अस्पतालमें पोस्टमार्टम कराया। बताया जा रहा है कि पूजा की हालत भी गंभीर बनीहुई थी। परिजन पोस्टमार्टम के बाद दोनों मासूमों के शव अंतिम संस्कार केलिये गांव लेकर चले गये।

Author: Dainik Awantika