बडनगर के 18 वार्डो मे 6 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यो की स्वीकृति प्रदान

बड़नगर। नगर पालिका सभागृह मे 17 जनवरी बुधवार को परिषद् का व्यापक सम्मेलन विधायक जितेन्द्र सिंह पण्डया की उपस्थिति एवं नगर पालिका अध्यक्ष अभय टोंग्या की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ। सम्मेलन मे समस्त 18 वार्डो मे सडक निर्माण, नाली निर्माण, दुकान निर्माण आदि विकास कार्यो की
लागत करीब 6.00 करोड रुपए के कार्यो की स्वीकृति प्रदान की गई, साथ ही 7 करोड़ की लागत से बनने वाले स्वीमिंग पुल व इंडोर स्टेडियम हेतु प्राप्त निविदा दरो की स्वीकृति प्रदान की गई। विधायक पण्ड्या ने अपने पहले सम्मेलन मे नगर पालिका को स्वीपिंग मशीन दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की। बैठक मे उपाध्यक्ष अनिता सतीश वर्मा, पार्षदगण आनंद अनावडिया, लक्ष्मी लाल बहादुर बादशाह, यादवेन्द्र यादव, शीतल कुशल गेहलोत, शकिला आबिद कुरेशी, नेहा शांतिलाल गोखरू, राकेश भूरिया, अजहर उददीन, मंजु रविन्द्र आचार्य, श्याम विश्नवाणी, अजय दौराया, नर्मदा राजेश परमार, मुमताज बी फकीर मोहम्मद, रितेश चांदीवाला उपस्थित थे। अन्त मे आभार मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री कमला कोल द्वारा माना गया।ं

Author: Dainik Awantika