एकाग्र मन और तनाव मुक्त होकर परीक्षा दें- तरेटिया
रुनीजा । परीक्षा या किसी भी प्रतियोगिता को देखकर कभी भी भयभीत न हो एकाग्र मन से और तनाव मुक्त होकर परीक्षा व प्रतियोगिता की तैयारियां करे । निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी तनाव में रहने से जो याद है वह भी हम भूल जाते हैं वह सही तरीके से प्रश्न पत्रों का हल नहीं कर पाते हैं । उक्त बात बडनगर अनुविभागीय अधिकारी शिवानी तरेटिया ने महाकाल एकेडमी खेडावदा के छात्र-छात्राओं को नवोदय परीक्षा जे पूर्व कही अपने छात्रों को शिक्षा संबंधी कुछ टिप्स भी दी छात्रों के जीवन में काम आएगी। बतादे की प्रतिवर्ष महाकाल एकेडमी खेड़ावडा के अधिकांश बच्चे का चयन जिले के तथा जिले के बहार के नवोदय में होता है।एकेडमी के संचालक रोहित गुज्जर , खेमराज राठौर की लगन और मेहनत से खेड़ा अकादमी के बच्चे हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन करते हैं। वर्तमान में भी वर्ष 2024 में नवोदय चतन परीक्षा 20 जनवरी 2024 को होने वाली है। और जिसकी तैयारी अकादमी के संचालकों के द्वारा की जा रही है इसी को लेकर अनुविभागीय अधिकारी श्री मति तरेटिया ने भी इन छात्र-छात्राओं को अकादमी में पहुंचकर अब मार्गदर्शन दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर पंचायत के युवा सरपंच राजेश धाकड़ सहित पालक गण व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। अनुभाग्य अधिकारी शिवानी तरेटिया एवं सरपंच राजेश धाकड़ काएकेडमी के संचालक रोहित गुर्जर और खेमराज राठौर ने स्वागत कर बच्चों को मार्गदर्शन व आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद सहित आभार व्यक्त किया।