श्रीराम मंदिर आयोजन को लेकर एसडीएम ने ली पुजारियों की बैठक
खाचरौद। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के देश व्यापी आयोजन को लेकर तहसील के सभी मंदिर के पुजारी की बैठक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेहा साहू ने आयोजित की। जिसमे उन्होंने क्षेत्र के पुजारियों को अयोध्या में हो रहे श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपने अपने मंदिरों में उक्त अवसर पर आज से ही वृहद स्तर पर धार्मिक आयोजन शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बड़े मंदिरों पर रंगोली बनाई जाए, साथ ही मंदिर परिसर व आसपास विशेष साफ सफाई अभियान जानप्रतिनिधियों की उपस्थिति में चलाया जाए। मंदिरों पर आकर्षक लाइटिग व साज सज्जा के साथ नियमित भजन कीर्तन, सुंदर काण्ड, महिला मंडलों द्वारा सामूहिक कीर्तन, भजन संध्या आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाए। साथ ही इस दौरान मंदिरों में दीपक जलाकर दीपदान कर रोशनी कर महाआरती कर उक्त आयोजन को भव्य रूप से मनाए, उक्त अवसर पर तहसीलदार रमेश सिसोदिया, मप्र पुजारी महासभा अध्यक्ष नागेश्वर बैरागी, अंबूपूरी गोस्वामी भेसोला, विवेक चतुवेर्दी, पुरणदास बैरागी घिनोदा, बद्रीलाल शर्मा आक्या, बगदीराम गुर्जर, रमेश बैरागी मडावदा, सतीश गोस्वामी, गोरधनदास बैरागी पचलासी सहित अनेक मंदिरों के पुजारीगण उपस्थित थे।