प्रदेश की विशिष्ठ प्रतिभाओं को राष्ट्रीय प्रतिभा उपलब्धि अवॉर्ड (NTAA) 2021 से सम्मानित करता आरहा है
मनावर । अंतरराष्ट्रीय हिंदी साहित्य मंच नई दिल्ली राष्ट्रीय हिन्दी मीडिया मंच “सारा सच” प्रतिवर्ष देश और प्रदेश की विशिष्ठ प्रतिभाओं को राष्ट्रीय प्रतिभा उपलब्धि अवॉर्ड (NTAA) 2021 से सम्मानित करता आरहा है | नई दिल्ली गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया सोशल मीडिया पर सर्वे अनुसार चीफ एडिटर सारा सच (राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र ),दिल्ली वार्ता(राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका ), को फाउंडर हिंदी वाणी(हिंदी मासिक पत्रिका ) की और से चीफ ऐडमिरर इन चीफ सलीम अहमद सिद्दकी के द्धारा। दिनांक 21-12-2023 को दिसंबर तीसरे सप्ताह में आयोजित प्रतियोगिता में मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा”दृष्टि” को राष्ट्रीय हिंदी साहित्य की और से योर पेन योर वॉइस साहित्य लेखन क्षेत्र में”हार”विषय पर उत्कृष्ट लेखन के लिए देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है |संजय वर्मा “दॄष्टि ” को(मध्यप्रदेश ) भारत प्रथम स्थान लेखन क्षेत्र प्राप्त किए जाने पर मंच ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ विजेता सम्मान से विभूषित किया जाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है ।संजय वर्मा”दृष्टि” की देश विदेश की पत्र पत्रिकाओं 48 वर्षो से निरन्तर प्रकाशित होती रहती है।
अबतक 457 सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है।इनका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड में तीन बार अलग -अलग विधा में दर्ज है।