उज्जैन में होगा विक्रमोत्सव, नृत्य नाटिक छह मार्च को हेमा मालिनी नृत्य
दैनिक अवन्तिका उज्जैन
उज्जैन । प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री, नृत्यांगना और मथुरा से भाजपा सांसद
हेमा मालिनी महाकाल की धरती उज्जैन में होने वाले 40 दिवसीय विक्रमोत्सव
में नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देंगी। छह मार्च को हेमा मालिनी की
प्रस्तुति होगी। पिछली बार वह कालिदास संस्कृत अकादमी के निमंत्रण पर
2007 में उज्जैन आई थीं। उन्होंने महाकवि कालिदास द्वारा रचित महाकाव्य
‘कुमार संभव’ पर आधारित एकल नृत्य नाटिका का मंचन किया था।
विक्रमोत्सव समिति की बैठक दशहरा मैदान पर विक्रमोत्सव की तैयारी को लेकर बुधवार को प्रशासनिक संकुल
भवन में संभागायुक्त डा. संजय गोयल की अध्यक्षता में विक्रमोत्सव समिति
की बैठक हुई। महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने
बताया कि भारत उत्कर्ष और नवजागरण पर एकाग्र मध्य प्रदेश शासन का
‘विक्रमोत्सव’ इस साल 40 दिन का होगा। शुभारंभ एक मार्च को कलश यात्रानिकाल किया जाएगा।व्यापार मेला भी लगेगा
इसी दिन भव्य व्यापार मेले का शुभारंभ होगा। जीवाजी वेधशाला में 30मुहूर्त के साथ समय बताने वाली विश्व की पहली वैदिक घड़ी स्थापित कीजाएगी और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ विक्रम पंचांग का लोकार्पण किया
जाएगा। सम्राट विक्रमादित्य अलंकरण समारोह होगा, जिसमें सुप्रसिद्धकलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।
शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रमछह मार्च को श्रीराम, सात मार्च को योगेश्वर श्रीकृष्ण और आठ मार्च कोशिव-दुर्गा पर आधारित नृत्य नाटिका का आयोजन होगा। इस साल शिव ज्योतिअर्पणम कार्यक्रम महाशिवरात्रि, आठ मार्च के दिन न होकर गुड़ी पड़वा, नौ
अप्रैल को होगा। इस दिन रामघाट पर 25 लाख दीये प्रज्वलित कर गत वर्ष
अयोध्या में 22 लाख 23 हजार दीप एक साथ प्रज्वलित किए जाने का विश्व
रिकार्ड तोड़ा जाएगा। इसी दिन रामघाट पर प्रसिद्ध गायक जुबीन नोटियाल
अपने बैंड के साथ प्रस्तुति देंगे।