जिसकी दुकान पर होगी ज्यादा रोशनी उसे मिलेगा पुरस्कार
उज्जैन। गुदरी चौराहा व्यापारी एसोसिएशन 22 जनवरी को रंगोली के साथ ही लाइटिंग प्रतियोगिता आयोजित करेगा। संस्था के पदाधिकारी विकास खंडेलवाल ने बताया कि अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर संस्था ने यह निर्णय लिया है कि इस शाम जिसकी दुकान पर सबसे अधिक लाइटिंग रहेगी उसे पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा पूरे चौराहे पर भगवा ध्वज लहराए जाएंगे वहीं भजन संध्या का भी आयोजन होगा।