उज्जैन। देश भर में इन दिनों लोग अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साहित हैं। इस दिन को लेकर एक ओर ज्योतिष और धर्माचार्यों में अलग ही उत्सुकता है वहीं इस दिन को विशेष मानते हुए गर्भवती महिलाएं भी अपनी प्रसव के लिए डॉक्टरों से गुहार लगा रही हैं और वह चाहती हैं कि इस दिन हमारे घर में भी किलकारी गूंजे और बच्चे का जन्मदिन एतिहासिक बन जाए। यही वजह है कि शहर के अस्पतालों और नर्सिंग होम में 22 जनवरी को डिलीवरी के लिये डिमांड बढ़ गई है।
22 जनवरी को शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है। इस दिन अभिजीत योग भी है इस योग में ही भगवान राम का जन्म हुआ था। जिस समय भगवान राम मंदिर के गर्भगृह में विराजेंगे उस समय मेष लग्न और वृश्चिक नवांश होगा। इसके अलावा इस पूरे दिन अमृत सिद्ध योग भी रहने वाला है। इस शुभ दिन जन्म लेने वाला बालक पराक्रमी, साहसी और बुद्धिमान होगा। यही वजह है कि इस दिन कई गर्भवती माताएं बच्चे की जन्म को लेकर उत्साहित है और परामर्श कर रहे हैं।
बेटा हुआ तो राम और बेटी का नाम जानकी