मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) पदमा राजोरा की डिलेवरी के बाद तबियत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान निधन

इंदौर । खरगोन न्यायालय की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) पदमा राजोरा की डिलेवरी के बाद तबियत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान निधन हो गया । बेटी के जन्म के बाद उन्हें तबियत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।

न्यायपालिका से जुड़े सूत्रों के अनुसार इंदौर के ए बी रोड पर स्थित CHL Care में डा अर्चना बसेर के मार्गदर्शन में उनका इलाज चल रहा था। सूत्रों के अनुसार यह हॉस्पिटल द्वारा इलाज में बरती गई लापरवाही के कारण भी हो सकता है।

Author: Dainik Awantika