टोपा खरीदने आये युवको ने चोरी किया रूपये से भरा बेग -दुकानदारों ने पीछा कर 2 को कपड़ा, एक हुआ फरार
दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। वूलन मार्केट में टोपा खरीदने पहुंचने 3 बदमाशों ने दुकानदार को
झांसा देकर रूपयों से भरा बेग चोरी कर लिया। बदमाशों को भागता देख
दुकानदार और आसपास के दुकानदारों ने पीछा किया। कुछ दूरी से 2 को पकड़
लिया गया। एक फरार होने में सफल हो गया।
बड़नगर टीआई मनीष दुबे ने बताया कि हजारी बाग बस स्टेंड के सामने न्यू
इंडियन वूलन मार्केट लगा है। दिल्ली झण्डा चौक नारेला से पुष्पेन्द्र तिा
भगतसिंह राजपूत अपने सेठ कौशल के साथ कारोबार करने आया है। शुक्रवार
दोपहर 12.30 बजे के लगभग तीन युवक टोपा खरीदने के लिये पहुंचे। उन्होने
दुकानदार से अच्छी क्वालिटी के टोपे दिखाने को कहा। पुष्पेन्द्र टोपे
दिखा रहा था, उसी दौरान एक ने दूसरा दिखाने की बात कहीं। दुकानदार जैसे
ही दूसरा टोपा लेने के लिये पलटा, उसके साथी ने टेबल पर रखा 80-85 हजार
रूपयों से भरा बेग उठाया और भाग निकले। पुष्पेन्द्र ने बेग लेकर भाग रहे
युवको देखा तो शोर मचाया। मार्केट में दुकानदारों ने तीनों को भागते देखा
तो पकड़ने के लिये दौड़ पड़े। घेराबंदी कर लोगों ने 2 को पकड़ लिया, एक हाथ
नहीं लग पाया। दोनों को पुलिस के सुपुर्द किया गया। मामले में चोरी की
धारा 379 का प्रकरण दर्ज कर दोनों से पूछताछ की जा रही है।
कोटा के रहने वाले है आरोपित युवक
पुलिस पूछताछ में हिरासत में आये दोनों युवको ने अपने नाम किशन पिता
राधेश्याम और करण पिता संतोष होना बताये। भागे साथी का नाम राजू सामने
आया है। तीनों कोटा से कांच के बर्तन बेचने के लिये बड़नगर आये थे। जिसकी
आड़ में वारदात कर भाग रहे थे। पुलिस के अनुसार दोनों के डेरों का पता भी
लगाया जा रहा है, वहीं भागे आरोपित की तलाश की जा रही है। किशन के पास से
5 हजार और करण के पास से 6 हजार रूपये बरामद किये है। शेष राशि भागे राजू
के गिरफ्त में आने पर बरामद हो पायेगें।