जैन प्रतिमाएं अभी तक नहीं मिली समग्र जैन समाज में रोष
इंदौर । करेली (मध्य प्रदेश) जैन मंदिर से चोरी हुई #Jain प्रतिमाओं के 12 दिन बाद भी स्थानीय प्रशासन आज तक भी चोर गिरफ्तार नहीं हुए लेकिन प्रतिमाएं एक खेत से खंडित अवस्था में प्राप्त हुई हैं जिससे समस्त भारत की जैन समाज में रोष व्याप्त है इंदौर दिगंबर जैन समाज मध्यप्रदेश शासन से मांग करती है कि चोरों को शीघ्र गिरफ्तार कर इस घटना का पट्टा पेक्ष किया जाए।
इंदौर दिगंबर जैन समाज के मंत्री डॉ जैनेन्द्र जैन, अमित कासलीवाल राकेश विनायका हंसमुख गांधी टीके वेद संजीव जैन संजीवनी राजेश जैन दद्दू आदि ने कहा कि एक हफ्ते में चोरों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए नहीं तो भारत वर्षीय दिगंबर जैन समाज जगह जगह आंदोलन कर के प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।