बाइक से गिरकर घायल महिला की मौत

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। बाइक से गिरकर घायल हुई वृद्धा अमृतबाई पति गुमानसिंह 55 वर्ष
निवासी ग्राम भीमाखेड़ा बडौद को परिजन 16 जनवरी को उपचार के लिये उज्जैन
लेकर आये थे। जहां चार दिन चले उपचार के बाद शुक्रवार तड़के वृद्धा की मौत
हो गई। मामले में माधवनगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम करायाा
है। परिजनों ने बताया कि अमृतबाई अपने भानेज जीवन के साथ बाजार गई थी,
जहां से लौटते वक्त घटना हुई थी।

Author: Dainik Awantika