दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलनाथ रोड़ स्थित श्री राम जानकी मंदिर खाकी अखाड़ा पहुंचे। जहां भगवान श्रीराम, सीता, लक्ष्मणजी की आरती की। इस दौरान खाकी अखाड़े के महंत अर्जुनदासजी महाराज द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्वागत किया। महंत अर्जुनदास महाराज ने बताया कि आज 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रसमलाई और आलूबड़ा प्रसादी का वितरण किया जाएगा।