जमीन विवाद में 2 पक्षों के बीच हुई मारपीट

दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। घट्टिया तहसील के ग्राम उज्जैनिया में पुराने जमीन विवाद को लेकर
बलराम पिता जसवंतसिंह राजपूत और गजराजसिंह पिता बनेसिंह डोडिया के बीच
रविवार को विवाद हो गया। दोनों के परिजन भी विवाद में आ गये। दोनों
पक्षों की ओर से मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी। मारपीट में
बलराम और गजराज घायल भी हो गये। घट्टिया थाना पुलिस ने दोनों की ओर से
मारपीट और धमकी देने का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है

Author: Dainik Awantika