दैनिक अवंतिका(उज्जैन) अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का रंग पूरे देश में छाया रहा। हर कोई भगवा रंग में रंगा दिखाई दिया दे रहा था। ऐसे में विवाह समारोह भी भगवा रंग में सरोबार दिखाई दिये। शहर में शैलेन्द्र तालेरा के सुपुत्र अनीश तालेरा के विवाह समारोह में जहां भगवाध्वज लहराया गया, वही डेकरोरेशन भी भगवा ध्वज और रंग से किया गया था