संत रविदास धाम पर बांटा प्रसाद

उज्जैन। 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर जायंट्स ग्रुप उज्जैन ने भी संत रविदास धाम मंगलनाथ मार्ग पर   प्रसाद बांटा गया। डॉ.  प्रेमप्रकाश बोराना ने बताया कि इस अवसर पर अशोक झालानी के साथ ही अमृत बलसारा, सुरेश फरक्या, संतोष वर्मा और गोपाल बड़वाया मौजूद रहे।

Author: Dainik Awantika