बच्चों के साथ हलवा-पूड़ी खाएंगें मुख्यमंत्री डॉ. यादव
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) गृहनगर में 26 जनवरी को दशहरा मैदान में ध्वजारोहण करने के बादमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीएम राईज जालसेवा निकेतन स्कूल में आयोजितपीएम पोषण कार्यक्रम के दौरान बच्चों के साथ मिलकर विशेष भोजन करेगें। इसदौरान वह हलवा-पूड़ी खाएगें। कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अधिकारियोंद्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवसके अवसर पर पीएम पोषण कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष भोज का कार्यक्रमशासकीय सीएम राइज जालसेवा निकेतन स्कूल में आयोजित किया जायेगा।मुख्यमंत्री इसमें सम्मिलित होकर विद्यार्थियों के साथ भोजन ग्रहणकरेंगे। गणतंत्र दिवस पर जिले के शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्तप्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में विशेष भोज का आयोजन पीएम पोषणकार्यक्रम के अन्तर्गत किया जायेगा। इसमें सब्जी, पूड़ी, खीर अथवा हलवाअनिवार्य दिया जायेगा, साथ ही लड्डूओं का वितरण भी किया जायेगा।
निराश्रित अन्त्योदय कार्डधारी वृद्धजन और माताएं भी विशेष भोज मेंसहभागिता कर सकेंगे। सीईओ जिला पंचायत द्वारा कार्यक्रम के अन्तर्गतपुलिस अधीक्षक को चयनित शाला परिसर क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षाव्यवस्था करने, जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयक सर्वशिक्षाअभियान को शाला के प्राचार्य एवं अन्य शिक्षकों को निर्देशित करने,एसडीएम को शाला परिसर क्षेत्र में सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएंकरने, आयुक्त नगर पालिक निगम को शाला परिसर एवं क्षेत्र में स्वच्छता,पेयजल आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं।