गायक शिव हरदेनिया का देर रात निधन

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) नगर के जाने-माने जाने माने गायक शिव हरदेनिया का लंबी बीमारी के बाद देर रात निधन हो गया है मालवा के मुकेश नाम से प्रसिद्ध हरदेनिया एक उत्कृष्ट बैंक कर्मी भी थे अंतिम यात्रा निवास 11 राजस्व कॉलोनी से दोपहर 12:40 बजे निकाली जाएगी।

Author: Dainik Awantika