दुकान मकान का ताला तोड़कर चुराया हजारों का सामान

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) फाजलपुरा शासकीय स्कूल के पीछे रतन पिता नानसिंह रावत निवासी माधव बाल निकेतन फाजलपुरा की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने 2 रेडियों, ब्लुटूथ स्पीकर, ड्रील मशीन, 25 सौ रूपये नगद और अन्य सामान चोरी कर लिया। बदमाशों ने दुकानके पास ही रहने वाले सौरभ बाथम के मकान में भी धावा बोला और मोबाइल, चार्ज पर भी हाथ साफ कर दिया। मामले में
कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्जकर जांच में लियाहै। वारदात 24-25 जनवरी रात में होना सामने आई है।

Author: Dainik Awantika