राममय हुआ गणतंत्र दिवस समारोह…रंगारंग परेड में शामिल हुए 27 ट्रूप्स…

मण्डलेश्वर  नगर में इस बार का गणतंत्र दिवस समारोह राममय हो गया मुख्य समारोह स्कूल मैदान पर आयोजित किया गया जहाँ नगर परिषद अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे ने राष्ट्रध्वज फहराकर एन सी सी आर्म्ड व एयरविंग स्काउट गाइड रोवर्स रेडक्रॉस एवं बैंड की संयुक्त परेड का एस डी एम अनिल जैन के साथ निरीक्षण कर सलामी ली परेड का नेतृत्व शासकीय एम जी स्कूल के एन सी सी सी एच एम रोहन केवट ने किया संयुक्त परेड का मार्गदर्शन एन सी सी ऑफिसर राकेश बारिया ने किया । शासकीय कन्या उ मा विद्यालय की छत्राओं ने राष्ट्रगान व मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति दी ।एस डी एम व अध्यक्ष ने शांति के प्रतीक गुब्बारे उड़ाए ।इसके बाद नगर परिषद अध्यक्ष मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन किया ।परेड के मार्चपास्ट के बाद झाकियां निकली जिसमे रामदरबार प्रमुख आकर्षण रहा । सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में सरस्वती शिशु मंदिर के प्राथमिक वर्ग के बच्चो ने सुंदर प्रस्तुति दी माध्यमिक वर्ग में नेहाश्री स्कूल की प्रस्तुति गर्व से कहो हम भारतीय है ने खूब तालियां बटोरी मां उमिया गर्ल्स एकेडमी की प्रस्तुति भी मनमोहक थी उच्चतर माध्यमिक स्तर पर भी विभिन्न विद्यालयों ने सुंदर प्रस्तुतियां दी । शासकीय कन्या विद्यालय की बालिकाओ ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के साथ सशक्त नारी बनने की प्रेरणा से भरा आदिवासी गीत हम आदिवासी नारी सीधी सज्जन है सशक्त है पर सामूहिक प्रस्तुति दी जिसमे 160 बालिकाओ ने नृत्य किया । सरदार पटेल स्कूल के बच्चो ने मण्डलेश्वर के धार्मिक स्थल छप्पन देव काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ राममंदिर अयोध्या की सुंदर प्रतिकृति के साथ नृत्य किया । शासकीय महात्मा गांधी स्कूल के बच्चो ने शबरी राम मिलन की जानदार प्रस्तुति दी ।पुरस्कार वितरण में भी सभी को श्रीराम जी के साथ राममंदिर का सुंदर मोमेंटो दिया गया । अनुशासन में कँवरतारा स्कूल प्रथम सांदीपनी एकेडमी द्वितीय शासकीय एम जी स्कूल तृतीय रहा । एन सी सी मार्च पास्ट में संदीपनी प्रथम शासकीय एम जी स्कूल द्वितीय कँवरतारा स्कुल को तीसरा स्थान मिला । रेडक्रॉस में शासकीय एम जी स्कूल प्रथम शासकीय कन्या स्कूल द्वितीय मां उमिया स्कूल तृतीय स्थान पर रही ।स्काउट गाइड में कँवर तारा की गाइड्स प्रथम कँवर तारा के स्काउट्स द्वितीय शासकीय कन्या स्कुल की गाइड्स तीसरे स्थान पर रही ।बैंड ट्रूप्स में कँवरतारा बैंड प्रथम मां उमिया कन्या स्कूल द्वितीय संदीपनी स्कूल को तीसरा स्थान मिला । सांस्कृतिक प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर की एकमात्र प्रस्तुति को पहला स्थान मिला माध्यमिक वर्ग में नेहाश्री पब्लिक स्कूल को प्रथम मां उमिया गर्ल्स एकेडमी को द्वितीय स्थान मिला उच्चतर माध्यमिक वर्ग में एक्सलेंट हायर सेकंडरी स्कूल को प्रथम शासकीय कन्या स्कूल को द्वितीय शासकीय महात्मा गांधी स्कूल को तीसरा स्थान मिला ।

समारोह में विभिन्न क्षेत्रो में राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर नगर का गौरव बढ़ाने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया । नगर परिषद अध्यक्ष एस डी एम के साथ इन प्रतिभाओं को उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति हरि गाडगे पार्षद नितिन पाटीदार रूपाली ब्रह्मद्दत चौहान मिसर बाई वर्मा हरी अग्रवाल पत्रकार संरक्षक महेंद्र जैन पत्रकार संघ अध्यक्ष चैतन्य पटवारी द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन अजित सिंह पवार ने किया आभार नगर परिषद सी एम ओ शिवजी आर्य ने माना ।

विभिन्न संस्थाओं ने किया झंडावंदन

गणतंत्र दिवस पर नगर की विभिन्न शासकीय व निजी संस्थाओं में एक दिन पूर्व से ही भवनों पर रोशनी कर गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रध्वज फहराया गया नगर की शान जिला न्यायालय के प्रांगण में प्रधान जिला न्यायाधीश सुनील कुमार जैन ने झंडावंदन किया यहा पुलिस की टुकड़ी ने सलामी दी । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के ए डी आर सेंटर पर सचिव जिला न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल ने झंडा फहराया नगर परिषद कार्यालय में झंडावंदन किया। ऐतिहासिक किले में स्थित सब जेल में एस डी एम अनिल जैन ने राष्ट्रध्वज फहराया सहायक जेल अधीक्षक श्वेता मीणा व प्रहरियों ने ध्वज को सलामी दी ।नगर परिषद के आर आर आर सेंटर पर पत्रकार संघ द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया संघ के संरक्षक महेन्द्र कुमार जैन सलाहकार दुर्गेश कुमार राजदीप जोजु मुरियाडन ने अध्यक्ष चैतन्य पटवारी सह कोषाध्यक्ष दीपक सिंह तोमर भरत राठौड़ महेंद्र वर्मा जितेन्द्र वासुरे विनोद भार्गव नितिन जोशी अविनाश पटेल दिलीप वर्मा जितेन्द्र तवर राजेश पवार की उपस्थिति में झंडावंदन किया ।

रिपोर्ट दीपक सिंह तोमर