विनम्रता शिक्षा का सुन्दर आभूषण
उज्जैन। नालंदा एकेडेमी स्कूल मे कक्षा बारहवी के छात्रो का विदाई समारोह बहुत ही गरिमामय ढंग से आयोजित हुआ। कक्षा ग्यारहवी के छात्र छात्राओ ने विदाई गीत पर मनमोहक डांस की प्रस्तुती दी । कक्षा बारह के छात्र छात्राओ ने विद्यालय मे बिताए अपने मीठे पलो की याद साझा की।
विद्यालय संचालक शैलेन्द्रसिह शक्तावत ने सभी छात्र छात्राओ को आशीर्वाद देते हुए एक अच्छे नागरिक बनने की अपील की। वरिष्ठ व्याख्याता पं राहुल शुक्ल ने अपने उद्बोधन मे विद्या का सही अर्थ बताते हुए सदैव संस्कारवान बने रहने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि पढे लिखे व्यक्ति को सदैव विनम्र होना चाहिए क्योकि शिक्षा हमे विनम्रता का ही पाठ पढाती है। शिक्षा का आभूषण विनम्रता है। इस अवसर पर उपप्राचार्य शकील खान ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती स्वाति गहलोत ने किया।उक्त जानकारी छात्र हनु शुक्ला ने दी।