इंदौर में पुलिस कमिश्नरी की पहली सुबह, तेजी से आ रहा विभाग में बदलाव: नए पुलिस कमिश्नर बोले – पूरी ताकत से लागू करेंगे सिस्टम
ब्रह्मास्त्र इंदौर। पुलिस कमिश्नर प्रणाली की पहली सुबह ऊपरी तौर पर इंदौर के लिए कुछ खास दिखाई नहीं दी, क्योंकि अभी कई बदलाव होना बाकी है, परंतु अंदरूनी तौर पर विभागीय बदलाव की यह प्रक्रिया तेजी से चल रही है। फिलहाल मौजूदा स्टाफ को अपने-अपने पद के स्तर के हिसाब से जिम्मेदारियां मिल गई हैं, वहीं अभी कई नए अधिकारियों की नियुक्ति होना बाकी है। नियुक्तियों का यह दौर लगातार चल रहा है। जैसे-जैसे वक्त बढ़ता जाएगा, वैसे – वैसे ही पुलिस कमिश्नर सिस्टम की व्यवस्थाएं भी होती चली जाएंगी। नए पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने शुक्रवार शाम अपना पदभार संभाल लिया। उन्होंने क्राइम कंट्रोल का फॉर्मूला देते हुए कहा- नया सिस्टम पूरी ताकत से लागू करेंगे। जैसी चुनौती आएगी, उसी अंदाज में रास्ता भी निकालेंगे। सबसे बड़ी चुनौती शहर में बढ़ते हुए अपराध को नियंत्रित करना है। गौरतलब है कि हरिनारायणचारी मिश्र जब इंदौर डीआईजी बने थे तो उन्होंने भू-माफिया और अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने वाले बदमाशों के मकान तोड़ने का बड़ा कदम उठाया था। इससे इंदौर के कई भू-माफिया नदारद हो गए और कई गुंडों के मकान ध्वस्त हो गए। मिश्र के इस प्रयोग को प्रदेश के कई पुलिस अधिकारियों ने अपनाया। कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद मिश्र ने यह साफ कर दिया है कि बदमाशों और माफिया के खिलाफ चल रही कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं, इंदौर में कमिश्नर प्रणाली में अधिकारियों की कमी दिखाई दे रही है। वह जल्द पूरी हो जाएगी।