बेटी का गला रेतकर झाड़ियों में फेंका…खून बहते में खुद चलकर बच्ची ने मांगी मदद..

भोपाल।  अपनी ही आठ साल की मासूम  बेटी का गला रेत-कर झाड़ियों में फेंक दिया, और सोचा की बच्ची मर जाएगी, मगर बच्ची उठी और वहां किसी से मदद मांगी, जिसके बाद पुलिस की मदद से बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया।

यह घटना सोमवार को कोहफिजा इलाके में स्थित मिलन शादी हॉल के पास की है, जहां रात करीब 10 बजे एक पिता ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Author: Dainik Awantika