आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने की तैयारियां तेज
इंदौर । आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं…तय किया गया है कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार प्रदेश के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान तीनों नेता संभाग वार बैठक कर स्थानीय नेतृत्व से लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे. ..इसके साथ ही तीनों नेता प्रदेश भर के जिलों में जाकर स्थानीय नेतृत्व के साथ बैठक करेंगे. 3 फरवरी को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार प्रदेश के दौरे पर निकलेंगे. ।
जहां वे कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ाने के साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाएंगे. तीनों ही नेता 4 फरवरी को सुबह 10 बजे ग्वालियर में लोकसभा स्तरीय समिति की बैठक करेंगे. इसके साथ ही 4 फरवरी को ही ग्वालियर में गुना, भिंड, मुरैना लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों की अलग-अलग बैठक करेंगे…4 फरवरी को ग्वालियर में बैठक के बाद पीसीसी चीफ, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और नेता प्रतिपक्ष 5 फरवरी को उज्जैन पहुंचकर उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से बात करेंगे. इसके बाद तीनों ही नेता 6 फरवरी को भोपाल संभाग की लोकसभा सीट के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. जिसमें होशंगाबाद, बैतूल, राजगढ़ और विदिशा की लोकसभा स्तरीय समन्वय समिति की बैठक भी शामिल है. ।