राजीव गांधी चौराहे से देवास नाका तक BRTS पर अब नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी

इंदौर ।  राजीव गांधी चौराहे से देवास नाका तक BRTS पर अब नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। यह रूट 11.5 किमी लंबा है। अभी यहां CNG और डीजल बसें ही चल रही हैं। जल्द ही सभी डीजल बसों को हटाकर इलेक्ट्रिक बसें शुरू कर दी जाएंगी। ये बसें साउथ के त्रिची से आएंगीं। डेढ़ करोड़ रुपए कीमत की पहली ई-बस इंडिया आ गई है। इसे जल्द ही BRTS पर उतारा जाएगा। बस की खासियत यह है कि गड्ढ़ों और स्पीड ब्रेकर पर भी इसमें दचके नहीं लगेंगे। इसके सस्पेंशन वॉल्वो बस की तरह एयर सस्पेंशन के हैं।

एक बार चार्ज होने पर ये बस करीब 300 किलोमीटर की सफर तय करती है। इस बस में 6 फेस की मोटर लगाई है। सुरक्षा के लिहाज से बस में एबीएस सिस्टम लगाया गया है। इस बस में दिव्यांगों के लिए खास सुविधा दी गई है। इससे दिव्यांग अपने व्हील चेयर को सीधे बस के अंदर ला सकेंगे।बस में पावरफुल एसी के साथ ही जीपीएस, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, फायर अलार्म, सीसीटीवी कैमरे, ऑनबोर्ड यूनिट जैसी कई सुविधाएं दी गई है, जो यात्रा को सुरक्षित भी बनाएंगी। इन बसों को चार्ज करने में डेढ़ से दो घंटे का वक्त लगेगा। निगम आयुक्त हर्षिका सिंह ने अनुसार ऐसी पंद्रह बसें इंदौर आएंगी..जिनका संचालन बीआरटीएस पर होगा ।

Author: Dainik Awantika