उज्जैन में हर दूसरा वाहन चालक बारीक मच्छरों के आतंक से परेशान
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) इन दिनों शहर भर में मोयला प्रजाति के बारीक मच्छरों से हर दूसरा दो पहिया वाहन चालक परेशान है। जिम्मेदार नदारद, फागिंग मशीन से धुवा कर दवाई छिड़कने की जरूरतझुंड के झुंड यह मच्छर जगह-जगह सड़कों पर उड़ रहे हैं और वाहन चालकों के आंखों से टकराकर जलन पैदा कर रहे हैं। चालक वाहन सड़कों पर रोककर साइड ग्लास से आंखों में मच्छर निकलते फिर रहे हैं और जिम्मेदार नदारत है। नगर निगम को चाहिए की त्वरित झोन तथा वार्ड स्तर पर फागिंग मशीन चलवाई जाए ताकि वाहन चालकों को कुछ हद तक निजात मिले। दरअसल पीली सरसों के बगीचे में इस प्रकार के मच्छरों की पैदावार होती है। मौसम में दिन के समय ठंड कुछ कम हुई है जिसके चलते एकाएक इन मच्छरों की तादाद बढ़ने से आमजन को परेशानियों हो रही है। फागिंग मशीन से होने वाले धुआं के चलते कुछ हद तक निजात मिलना संभव है।