बिजली के तार में उलछा मछली पकड़ने का बलियां -करंट लगने से हुई मौत, दोस्तों के साथ गया था

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। मछली पकड़ने गये व्यक्ति ने बलिया घूमाकर नदी में फेंकने का
प्रयास किया। बलिया ऊपर बिजली के तार में उलझ गया। करंट का जोरदार झटका
लगने पर उसकी मौके पर मौत हो गई। दोस्त उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
बेगमबाग में रहने वाला जाकीर पिता रफीक शाह 48 वर्ष दो दोस्तों के साथ
मछली पकड़ने के लिये चिंतामण थाना क्षेत्र के ग्राम सेमलिया स्थित गंभीर
नदी गया था। दोस्त दूसरे छोर पर चले गये थे। रात 8 बजे बाद जब दोस्तों ने
उसे घर लौटने के लिये तलाश किया तो कही दिखाई नहीं दिया। मोबाइल लगाने पर
बंद मिला। काफी देर तलाश के बाद एक किनारे पर पहुंचे तो जाकीर मृत अवस्था
में पड़ा था। उसका मछली पकड़ने का बलिया ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों
में उलझा था। जिसमें लोहे की कड़ी लगी थी। आशंका जताई गई कि बलिया घूमाकर
फेंकने के चक्कर में बिजली के तारों में फंसा और करंट लगने से उसकी मौत
हो गई। मामले की जानकारी लगने पर चिंतामण थाना एएसआई मेवाराम, सुभाष पटेल
के साथ सेमलिया पहुंचे और चौकीदार की मदद से घटनास्थल की तलाश शुरू की,
लेकिन सामने आया कि दोस्त उसे अस्पताल लेकर चले गये है। रात में पुलिस ने
मर्ग कायम किया है। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम कराया

Author: Dainik Awantika