7एवं 8 फरवरी को होगा बावनगजा का वार्षिक मेला एवं महामस्तका अभिषेक
इंदौर। आर्यिका विज्ञान मति माताजी संसघ के सानिध्य में होगा महामस्तका अभिषेक आगामी 7 एवं 8 फरवरी को दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र 52 गजा जी पर भगवान आदिनाथ स्वामी के मोक्ष कल्याण माघ चतुर्दशी के अवसर पर वार्षिक मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष विनोद दोशी और कार्य अध्यक्ष शेखर पाटनी ने बताया कि महामहिम संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी के गुरु भाई आचार्य विवेक सागर जी एकमात्र शिष्य आर्यिका विज्ञान मति माताजी सासंघ 13आर्यिका माता जी का मंगल सानिध्य प्राप्त होगा इस अवसर पर 7 फरवरी प्रातः ऋषभनथा भगवान के अभिषेक शांति धारा नित्य नियम की पूजन त्यागी ब्रतियो की आहर चर्या एवं यात्रियों के भोजन पश्चात दोपहर को आर्यिका संसघ के मंगलमय सानिध्य में भक्तांबर महामंडल विधान आयोजित किया जाएगा विधान के पुण्यर्जक तारा देवी दिनेश भाई जैन गुजरात हैं विधान पश्चात आर्यिका माताजी के द्वारा धर्म सभा को संबोधित किया जाएगा शाम को महा आरती एवं निमाड़ अचल महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे दिनांक 8 फरवरी को प्रातः तलहटी के मंदिर में अभिषेक शांति धारा नित्य नियम की पूजन एवं ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण का सोभाग्य शाली परिवार विमला देवी बिलाल परिवार इंदौर है दोपहर में तलहटी से बड़े भगवान तक शोभायात्रा निकल जाएगी जिसमें आर्यिका संसघ अपना सानिध्य प्रदान करेगा ट्रस्ट के महामंत्री नरेश बढ़ जातियां मनावर ने कहा कि विज्ञान मतीजी माता जी के प्रवचन होंगे साथ ही सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा उसके पश्चात विश्व के सबसे बड़े भगवान आदिनाथ स्वामी की 84 फीट उत्तंग प्रतिमा के महामस्तकाभिषेक होकर शांति धारा मंत्रोच्चार के साथ होगी एवं निमाड़ अचल महिला मंडल द्वारा निर्माण लाडू सजाऐ की प्रतियोगिता आयोजित की गई है।
जिसमें माताजी द्वारा चयन किए गए लाडू को प्रथम लाडू के पूण्यर्जक परिवार द्वारा एवं समाज जन के द्वारा चढ़ाया जाएगा इस कार्यक्रम में विधानाचार्य शुभम जैन बड़ा मलहरा और मौसम जैन शास्त्री के निर्देशन में और विद्या पूर्ण म्यूजिकल ग्रुप कमल जैन एंड पार्टी द्वारा संगीत का कार्यक्रम संपन्न होगा प्रथम कलश के पुण्यार्जक सुरेश चंद जी जैन काला परिवार बड़वानी वाला द्वितीय कलश के पूण्यर्जक र महेंद्र कुमार जैन बडजात्या परिवार इंदौर भगवान को निर्वाण लाडू चढ़ाने के पुण्यर्जक रानी जी अशोक जी दोशी जैन परिवार इंदौर इस कार्यक्रम में भोजन और स्वल्पाहार के पूण्यार्जक आजाद कुमार रवी देवी जैन बीड़ी वाला परिवार इंदौर सावन जी जैन सुनीता महेंद्र जी जैन परिवार मनावर मेला कमेटी के संयोजक डॉक्टर नीलेश जैन रावका मनावर जितेंद्र जैन बड़वानी डॉक्टर चक्रेश पहाड़िया बड़वानी विपिन जैन गंगवाल मनावर धर्मेंद्र जैन अंजड मनीष जैन बड़वानी को बनाया गया है मेले के लिए विभिन्न कमेटियों का भी गठन किया गया है एवं बाहर से आने वाले यात्रियों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था मेला कमेटी एवं ट्रस्ट कमेटी ने क्षेत्र पर की है ।