मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन आए, ज्ञानवापी पर बोले – हिंदू समाज के लिए यह बड़ा दिन है – कोर्ट का फैसला सब के लिए मायने रखता है, हेलीपेड पर स्वागत
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार देर शाम भोपाल से उज्जैन आए।इस दौरान उन्होंने स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लिया। मुख्यमंत्री नेपत्रकारों से चर्चा में ज्ञानवापी को लेकर आए कोर्ट के फेसल पर बोलते हएकहा कि हिंदू समाज के लिए यह बहुत बड़ा दिन है। कोर्ट का फेसला सब के लिएमायने रखता है।मुख्यमंत्री ने कहा बनारस कोर्ट का यह फैसला मिल का पत्थर साबित होगा।मैं कोर्ट को बधाई भी देना चाहता हूं। बनारस से अच्छा कौन सा अच्छा स्थानहो सकता है। सारे प्रमाण और एएसआई की रिपोर्ट भी इस और इंगित करती है कीआगे चलकर क्या होगा। मुख्यमंत्री ने उज्जैन में पूर्व मंत्री शिवनारायणजागीरदार के यहां आयोजित विवाह समारोह में भाग लिया। विधायक सतीश मालवीय,महापौर मुकेश टटवाल, संभागायुक्त डॉ. संजय गोयल, आईजी संतोष कुमार सिंह,कलेक्टर नीरज कुमार सिंह आदि ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसके बादमुख्यमंत्री उज्जैन से इंदौर के लिए रवाना हो गए।