उज्जैन : कर्ज चुकाने के लिये खाते से उड़ाये थे पैसे : 3 साल बाद झारखंड से पकड़ाया
उज्जैन। कर्ज चुकाने के लिये यू-ट्युब पर ठगी का तरीका सीखकर 3 साल पहले फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर खाते से 49 हजार रुपये उड़ाने वाले शातिर ठग को राज्य सायबर सेल ने झारखंड से गिरफ्तार किया है।
राज्य सायबर सेल के उज्जैन जोन पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह ने बताया कि फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर अन्नपूर्णानगर निवासी राजेश गंगवाल के बैंक खाते से वर्ष 2019 में 49 हजार से अधिक के पांच ट्रांजेक्शन करने वाले शातिर ठग सबराती पिता मकसूद अंसारी निवासी गौस नगर हाशमी मोहल्ला जिला झारखंड को पांच दिनों के अथक प्रयास के बाद गिरफ्तार कर लाया गया है। पूछताछ में ठग ने बताया कि उसने कर्ज चुकाने के लिये ठगी का तरीका यू-ट्यूब पर सीखा था। उसके बाद गगूल पर एक नम्बर डालकर कॉलर को यूपीआई लिंक भेजकर बैंक खातों से राशि उड़ाना शुरु कर दिया।