कोटा-चौमहला मेमू जल्द, समय सारणी जारी.. उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र को रखा वंचित
आलोट- कोटा-चौमहला नई मेमू ट्रेन जल्द शुरू होगी। इसकी समय सारणी सामने आई है। वही उक्त मेमू ट्रेन को विक्रमगढ़ आलोट होते हुए उज्जैन जं. तक बढ़ाए जाने की मांग उठने लगी है यदि इस मेमु ट्रेन को उज्जैन जंक्शन तक बढ़ाया जाता है तो क्षेत्र के लोगों को महाकाल दर्शन करने जाने में सुविधा होगी ही व्यापारिक कार्य के लिए जाने वाले व्यापारियों को भी अतिरिक्त सुविधा मिलेगी वही रेलवे की आय में भी इजाफा होगा।
कोटा से यह ट्रेन सुबह 5.45 बजे रवाना होकर 7.07 बजे रामगंजमंडी और 9.10 बजे चौमहला पहुंचेगी। में चौमहला से यह ट्रेन सुबह 9.20 बजे रवाना होकर सुबह 10.43 बजे रामगंजमंडी और दोपहर 12.45 बजे कोटा पहुंचेगी। कोटा और चौमहला के बीच यह ट्रेन सभी स्टेशनों पर रूकेगी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते आलोट क्षेत्र एक और सौगात मिलने से वंचित रह गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा इस ट्रेन को चलाने की प्रयास किया जा रहे थे। उक्त ट्रेन की मंजूरी मिलने के साथ ही उज्जैन आलोट सांसद पर भी क्षेत्रीय लोगों द्वारा इसे उज्जैन जंक्शन तक बढ़ाए जाने का दबाव बढ़ रहा है।