साहित्यकार हिरणयमयी माथुर को कायस्थ बंधु समिति ने दिया चित्रगुप्त सम्मान
ब्यावरा/राजगढ़। साहित्यकार समाज मे दर्पण की तरह काम करता है जो समय समय पर साहित्यिक लेखन के जरिए समाज को सही दिशा देता है। ऐसे साहित्यकारो के सम्मान को लेकर कायस्थ बंधु पत्रिका समिति आगे आकर निरंतर कार्य कर रही है। इसी उददेश्य को लेकर भोपाल के होशंगाबाद रोड स्थित ड्रीम सिटी कालोनी मे वरिष्ट साहित्यकार श्रीमती हिरण्यमयी माथुर को साहित्य लेखन के क्षेत्र मे उत्कृष्ट व श्रेष्ठ कार्य करने के उपलक्ष्य मे कायस्थ बंधु समिति ने साहित्यिक सम्मान से नवाजा है।समिति के अध्यक्ष गिरीश श्रीवास्तव ने श्रीमति माथुर को पीला गमछा पहनाकर सम्मान पत्र के साथ श्री चित्रगुप्त भगवान की तस्वीर भेट की। श्रीमती माथुर के लेखन मे छायावाद और श्रंगार रस की छबि देखने को मिलती है।आप विगत 40 साल से साहित्यिक लेखन कर रही है।गिरीश श्रीवास्तव के अनुसार साहित्यकारो की समाज मे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इनके मान, सम्मान को लेकर कायस्थ बंधु समिति गंभीरता से कार्य कर रही है। इस सम्मान कार्यक्रम के शुभ अवसर पर स्थानीय कविता सक्सेना, ज्योति खरे, अशीष खरे सहित उपस्थित रहे है।