जैन समाज ने बजट का विरोध किया
इंदौर। भारतीय जनता पार्टी की कथनी-करनी इस बजट में दिखाई दे रही है मूक और निरीह प्राणियों के लिए हत्यारा बजट।
भारतीय संविधान में वर्णित संवैधानिक दायित्वों के विरुद्ध है।
Article 51Ag प्रत्येक भारतीय नागरिक का मूल कर्तव्य कि प्राणी मात्र पर दया का भाव रखे भगवान महावीर के 2550 निर्वाण महोत्सव पर भगवान महावीर स्वामी का संदेश जिओ और जीने दो के विरुद्ध है यह बजट।
भारत से बीफ निर्यात को बढ़ावा देने वाला बजट का अहिंसा में विश्वास करने वाले सभी बंधु दिगंबर जैन समाज समाजिक सांसद के मंत्री डॉ जैनेन्द्र जैन ने इस बजट का विरोध करते हुए कहा कि यह भारत की संस्कृति अहिंसा में विश्वास करती है और प्राणी मात्र के प्रति दया का भाव रखती है।
पर्यावरण विरोधी है यह बजट
प्रत्येक भारतीय अहिंसा में विश्वास करने सभी नागरिकने बजट का विरोध दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी राजेश जैन, संजीव जैन संजीवनी पियूष जैन हंसमुख गांधी टीके वेद आजाद जी जैन एवं परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता जैन सारिका जैन निर्मला पीसी जैन प्रभा गंगवाल सरला सामरिया आदि ने विरोध कर सरकार से इस निर्णय को बदला जाए।