जल निकासी के लिए कॉलोनी का सर्वे करते हुए प्लान तैयार किया जाए: महापौर श्री मुकेश टटवाल महापौर ने वार्ड क्रमांक 17 की विभिन्न कॉलोनी का निरीक्षण किया
दैनिक अवंतिका उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा गुरुवार को वार्ड क्रमांक 17 अंतर्गत प्रेम नगर, प्रीति नगर, रतन एवेन्यू इत्यादि कॉलोनी में जल निकासी एवं जलभराव की समस्या के संबंध में निरीक्षण करते हुए निगम अधिकारियों को जल निकासी के लिए सर्वे करते हुए प्लान तैयार करने के निर्देश प्रदान किए।
प्रेम नगर, प्रीति नगर, रतन एवेन्यू कॉलोनी के रहवासियों द्वारा जल निकासी एवं जलभराव की समस्या के संबंध में महापौर श्री मुकेश टटवाल को अवगत करवाया गया था। महापौर द्वारा क्षैत्रिय पार्षद एवं निगम अधिकारियों के साथ कालोनीयों का भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया गया जिसमें देखने में आया कि रहवासियों द्वारा नाली के ऊपर तक ओटले बनाते हुए पक्का निर्माण किया गया है जिसके कारण नाली की सफाई समय से नहीं हो पाती है जिसके कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है महापौर द्वारा रहवासियों से चर्चा करते हुए कहा कि आप सभी के द्वारा जिस प्रकार से नालियों के ऊपर अतिक्रमण किया गया है उसे हटाया जाकर नाली की सफाई करवाई जाए जिस पर रहवासियों ने भी निगम को सहयोग करते हुए सफाई करने की बात कही ताकि इस समस्या से निजात मिल सके।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने निगम अधिकारियों को जल निकासी, जल भराव के समस्या के स्थाई समाधान हेतु निर्देशित किया कि कालोनीयों का सर्वे किया जाए एवं एक ऐसा प्लान तैयार किया जाए ताकि वार्ड 17 की उक्त कालोनीयों के साथ ही आस-पास की कालोनियों की जल निकासी की समस्या का समाधान हो सके। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, पार्षद श्रीमती राखी कड़ेल, झोनल अधिकारी श्री जितेंद्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे।