एटीएम में छेड़छाड़ कर रूपये निकालने का किया प्रयास -मामला सामने आने पर पुलिस ने शुरू की जांच
दैनिक अवंतिका
उज्जैन। रात के समय एटीएम में छेड़छाड़ कर बदमाशों ने रूपये निकालने का
प्रयास किया। 2 दिनों से रूपये नहीं निकलने पर बैंक के पास मैसेज पहुंचा
तो मामला सामने आया। पुलिस ने जांच शुरू की है। एटीएम में कैमरे लगे थे,
जिसके फुटेज देखे जा रहे है। जल्द मामले का सुराग मिल सकता है।
बताया जा रहा है कि केडी गेट क्षेत्र में इंडियन बैंक का एटीएम लगा हुआ
है। 2 दिनों से लोगों को कैश निकालने में परेशानी आ रही थी। रूपये नहीं
निकलने का मैसेज भी बैंक तक पहुंचा था। गुरूवार को एटीएम में कैश जमा
करने वाले कर्मचारी पहुंचे तो उन्होने जांच की। इस दौरान सामने आया कि
एटीएम में छेड़खानी का रूपये निकालने का प्रयास हुआ है। बैंक अधिकारियों
की ओर से मामले की सूचना जीवाजीगंज पुलिस को दी गई और कैमरों के फुटेज
देखे गये। पुलिस ने मामला जांच में लिया है। टीआई राकेश भारती ने बताया
कि जांच की जा रही है। एटीएम में बड़े रूप से तोड़फोड़ नहीं होने से घटना का
पता भी देरी से चला है। बैंक से संपर्क कर फुटेज मांगे जा रहे है।
संभावना है कि जल्द मामले का सुराग मिल जाएगा। आशंका जताई जा रही है कि
छेड़छाड़ कर रूपये निकालने का प्रयास करने वाले शहरी बदमाश हो सकते