पासबुक में इंट्री करा रही वृद्धा के बेग से 50 हजार चोरी
दैनिक अवंतिका
उज्जैन। स्वर्गीय पति की पेंशन निकालने बैंक पहुंची वृद्धा के साथ
बदमाशों ने बेग काट कर 50 हजार रूपये चोरी करने की वारदात को अंजाम दे
दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है। बदमाशों की संख्या 2 होना
सामने आ रहा है।वैशालीनगर में रहने वाली रहने वाली तारादेवी पति स्वर्गीय श्यामलाल मावर
65 वर्ष शासकीय विभाग से सेवानिवृतत है। बुधवार को स्वर्गीय पति की पेंशन
निकालने के लिये भारतीय स्टेट बैंक फ्रीगंज गई थी। उन्होने अकाउंट से 50
हजार रूपये निकाले। 500 के सौ नोट उन्होने कपड़े के बेग में रखकर पास बुक
प्रिटिंग मशीन पर रखे और इंट्री करने लगी। उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने
बेग काटकर उसमें रखे 500 के सौ नोट की गड्डी उड़ा दी। बेग उठाने पर उन्हे
कटा हुआ दिखाई दिया। उन्होने अंदर देखा तो रूपये नहीं थे। उन्होने आसपास
तलाश की और बैंक में चोरी के संबंध में आवेदन दिया। बैंक अधिकारियों ने
मामले की शिकायत माधवनगर थाने पर भी दर्ज कराने को कहा। तारादेवी शिकायत
लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने धारा 379 का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की और
बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। बताया जा रहा है कि 2
संदिग्ध दिखाई दिये है। जिनकी पहचान कर तलाश की जा रही है। विदित हो कि
पूर्व में भी बैंकों के अंदर बेग-झोला काटकर रूपये उड़ाने की वारदातें
सामने आ चुकी है। कुछ माह पहले ग्रामीण क्षेत्र की बैंक में किराना दुकान
व्यापारी के कर्मचारी के साथ 1 लाख रूपये चोरी होना सामने आये थे। जिसमें
2 से 3 नाबालिगों के फुटेज सामने आये थे। उससे पहले कुछ महिलाओं के भी
फुटेज सामने आ चुके है। लेकिन अब तक पुलिस बदमाशों का पता नहीं लगा पाई
है।