विभिन्न मांगों को लेकर अतिथि शिक्षकों ने विधायक को ज्ञापन दिया
महिदपुर। अतिथि शिक्षक संघ के नेतृत्व में अतिथि शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर क्षेत्रीय विधायक दिनेश जैन बोस को ज्ञापन देकर अपनी समस्या का निराकरण कराने की मांग की। अतिथि शिक्षकों को 4 माह से वेतन भुगतान नहीं हो रहा है जिससे उनके परिवार को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक दिनेश जैन ने अतिथि शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपकी वाजिब मांगों को शासन के समक्ष रख कर हल कराने का प्रयास करुंगा।