नियमों पालन करने को तैयार नहीं वाहन चालक

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) फ्रीगंज ब्रिज पर दो पहिया वाहन चालक इतनी जल्दबाजी में दिखाई देरहे है कि नियमों का पालन करने को तैयार नहीं हो रहे है। यातायात पुलिसचालको से नियमों का पालन करने के लिये ब्रिज पर स्टॉपर भी लगा चुकी है,बावजूद अपनी जान जोखिम में डालने के साथ दूसरे की जान के दुश्मन बननेवाले चालक रॉग साइट से ही वाहनों को निकाल रहे है। यातायात नियम का पालनकरने वाले सबसे अधिक दो पहिया वाहन चालक चामुंडा माता चौराहा की ओर सेआने वाले होते है। वाहन चालको में युवतियां भी शामिल है, जो रॉग साइड सेनिकलने में अपनी शान समझती है। जिन्हे टॉवर की ओर जाने की काफी जल्दीरहती है, जबकि टॉवर से ब्रिज की ओर आने वाले मार्ग को वन-वे किया गया है।

Author: Dainik Awantika