मां नर्मदा की परिक्रमा में अलौकिक अनुभव हो रहा है।
मण्डलेश्वर। (निप्र) मां नर्मदा की परिक्रमा पर निकले महेश्वर विधायक राजकुमार मेव का आठ सदस्यीय दल गुरुवार से मण्डलेश्वर प्रवास पर है ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की पूजा व जलअभिषेक करने के बाद शुरू हुई यात्रा ने दक्षिण तट की परिक्रमा पूरी कर खम्बात की खाड़ी से समुद्र पार कर मण्डलेश्वर तक कि यात्रा भक्ति भाव से पूरी कर ली है। विधायक के साथ पूर्व भाजपा युवा मोर्चा प्रभारी अमरदीप मौर्य पार्षद नितिन पाटीदार 6वर्षीय बालक ओजस कतरगांव के कपूर चंद पाटीदार सिटोका के विजय सिंह पटेल धरगांव के भगत सिंह भोपाल के जीतू शर्मा भी परिक्रमा कर रहे है ।शुक्रवार सुबह सभी परिक्रमा वासियों ने स्वयंभू भैरव नाथ मंदिर में महांकाल का अभिषेक किया और मां नर्मदा और बजरंग बली की आरती की नर्मदा का दुग्धाभिषेक कर चुनरी अर्पित की ।इस अवसर पर मेव ने बातचीत में कहा की माँ नर्मद की परिक्रमा का शुभारंभ ओंकारेश्वर से किया है । इस परिक्रमा में बहुत कुछ अनुभव हुआ मां नर्मदा को अपने समीप महसूस किया है और जो भी चाहा वह हमें मिला है । परिक्रमा की प्रेरणा भी मुझे प्रतिदिन मां को प्रणाम करने से ही मिली है । जो अनुभव और अनुभूति हुई है वह शब्दो मे बयान नही की जा सकती है ।
आधुनिक मोबाईल टॉयलेट वेन का किया लोकार्पण….
मण्डलेश्वर के टोकेश्वर मंदिर में प्रवास कर रहे नर्मदा परिक्रमा वासी विधायक राजकुमार मेव ने नर्मदा तट पर नगर पंचायत मण्डलेश्वर द्वारा आठ लाख पैंतीस हजार रुपये की लागत से क्रय किये आधुनिक शौचालय मोबाइल टॉयलेट वेन का नगर परिषद अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे के साथ लोकार्पण किया । इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र पाटीदार पार्षद नितिन पाटीदार, मंडल उपाध्यक्ष डॉ. अमित पाटीदार,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज शर्मा, डॉ. अखिलेश बर्वे ,मंडल मंत्री दीपक सिंह तोमर, मंडल मीडिया प्रभारी दुर्गेश राजदीप,भरत राठौड़, पार्षद प्रतिनिधि ब्रम्हदत्त चौहान,हरी गढ़े,शाबीर पठान,कमलेश भार्गव, तैय्यब अली बवाहीर महेंद्र वर्मा, विक्की पाटीदार सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व न प कर्मी उपस्थित थे ।इस अवसर पर महेश्वर विधायक राजकुमार मेव ने उपस्थित जन समुदाय को जलीय संरचना जैसे नर्मदा नदी क्षेत्र के तालाब कुँए बावड़ी आदि जल स्त्रोतों में गन्दगी नही फैलाने एवं उनके संरक्षण की शपथ दिलाई ।
रिपोर्ट दीपक सिंह तोमर